मिया खलीफा की नई Hot तस्वीरें आईं सामने, बोल्ड अंदाज से इंटरनेट पर मचाई सनसनी
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 10:21 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अपनी पॉ'र्न फिल्मों से संन्यास लेने के बाद मिया खलीफा ने डिजिटल स्पेस में कदम बढ़ाए हैं। मिया खलीफा अक्सर अपनी बोल्डनेस को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं और फैंस के साथ अपनी हॉट तस्वीरें साझा करती हैं। वहीं एक बार फिर मिया ने अपनी हॉट तस्वीरें साझा कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। मिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिन्होंने इंटरनेट पर काफी सनसनी मचा दी है।
आज उनके इंस्टाग्राम पर 27 मिलियन से ज्यादा और TikTok पर लगभग 40 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
मिया खलीफा TikTok, X (पूर्व ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर फैशन, ट्रैवल, फूड और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर दिलचस्पी भरी पोस्ट साझा करती हैं।
मॉडलिंग और फैशन वीइथ सम्मान
2025 की शुरुआत में मिया ने लंदन फैशन वीक में Di Petsa के FW25 शो में वॉक की और उसके बाद बार्सिलोना फैशन वीक में DOMINNICO शो को ओपन और क्लोज किया। फैशन जगत में यह उनकी मजबूती को दिखाता है।
आर्थिक सफलता और कारोबार
2025 तक उनका अनुमानित नेट वर्थ $5–20 मिलियन के बीच है, जिसमें OnlyFans, इंस्टाग्राम स्पॉन्सरशिप, ब्रांड डील्स, अपनी ज्वेलरी लाइन "Sheytan" और अन्य उद्यम शामिल हैं। OnlyFans से वे लगभग $1 मिलियन प्रति वर्ष कमाती हैं जबकि स्पॉन्सरशिप और सोशल मीडिया से भी एक लाखों में आमदनी होती है।