म्यांमार: रोहिंग्याओं के 8 गांव जलकर खाक

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 06:06 PM (IST)

यंगून: उत्तर-पश्चिम म्यांमार के एक हिस्से में शुक्रवार को 8 गांव जलकर खाक हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों ने बताया कि आगजनी की यह घटना राथेडांग कस्बे में हुई।


हिंसा से बचने के लिए इन गांवों में बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुस्लिमों ने शरण भी ली हुई थी और आग में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के शिविर भी जल कर खाक हो गए। इलाके में रखाइन बौद्ध और रोहिंग्या मुस्लिम आबादी साथ-साथ रहती है।


हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इन गांवों में आग किसने लगाई।मानवाधिकार पर्यवेक्षकों और भाग रहे रोहिंग्याओं का कहना है कि सेना और रखाइन मिलकर मुस्लिम आबादी को बाहर निकालने के लिए अभियान चला रहे हैं। हालांकि, म्यांमार का कहना है कि उसके सुरक्षा बल चरमपंथी आतंकियों का सफाया करने का अभियान चला रहे हैं। गांवों में आगजनी की ताजा घटना से रोहिंग्या मुस्लिमों की बांग्लादेश की ओर पलायन की संभावना बढ़ गई है। जबकि पिछले दो हफ्तों में करीब 2,70,000 रोहिंग्या पहले ही पलायन कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News