-56 डिग्री में बाहर घूम रहा था भूखा हिरण, जैसे ही ठंड में रुका तो वहीं जम गया, कैमरे में कैद हुआ वीडियो
punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 02:59 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इनदिनों हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जिसमें सड़क के किनारे मौजूद हिरण बर्फ के बीच जम गया। यह वीडियो कजाकिस्तान का बताया जा रहा है जहां -56 डिग्री तापमान है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क के किनारे एक हिरण को देखा गया जो भीषण ठंड के कारण फ्रीज हो गया। उसे जमा हुआ देखकर कार से जा रहे कुछ स्थानीय लोग रुक गए और उसके करीब गए। जैसे ही उसके करीब पहुंचे तो हिरण ने भागने का प्रयास किया। हिरण कुछ दूर भागने के बाद जैसे ही बीच सड़क पर रुका तो वह फिर से फ्रीज हो गया।
स्थानीय लोगों ने बार-बार फ्रीज हो जा रहे हिरण को पकड़ा और उसके शरीर पर जमे बर्फ को निकाला। हिरण उस वक्त जिंदा था। फिर लोगों ने उसे लिटाया और उसे गर्माहट देने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि हिरण भूखा था और खाने की तलाश में वह बाहर आया होगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा। इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।