पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, बलूच विद्रोहियों ने किया विस्फोट

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 05:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। मंगोचर इलाके में विद्रोहियों और पाकिस्तानी सेना के बीच लगातार संघर्ष जारी है। ताजा घटना में सेना के काफिले पर दो धमाके किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कलात जिले के मंगोचर क्षेत्र में गुरुवार को पाकिस्तानी सेना को दो अलग-अलग स्थानों पर निशाना बनाया गया। विस्फोट किस तरह से किए गए और किस समूह ने जिम्मेदारी ली है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय रिपोर्टें बताती हैं कि इन हमलों में सुरक्षा बलों को नुकसान हुआ है। बलूचिस्तान लंबे समय से विद्रोह और अस्थिरता से जूझ रहा है, जहां अलगाववादी संगठन पाकिस्तान से अलग होने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सेना और विद्रोहियों के बीच अक्सर हिंसक झड़पें होती रहती हैं।

मंगोचर, जो कलात जिले में स्थित है, पहले भी कई बार ऐसे हमलों का गवाह बन चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि बलूचिस्तान में बिगड़ती स्थिति पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है। फिलहाल, सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News