कैदी को दिल दे बैठी महिला पुलिसकर्मी, जेल में ही बनाए संबंध और फिर जो हुआ वो...

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 01:52 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अलबामा के फ्लोरेंस शहर से एक ऐसी चौंकाने वाली कहानी सामने आई है जिसने अनुशासन और ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाली एक सम्मानित जेल अधिकारी के स्याह चेहरे को उजागर कर दिया। 56 वर्षीय विकी व्हाइट लॉडरडेल काउंटी जेल की एक वरिष्ठ सुधार अधिकारी थीं जिनकी लगभग 20 साल की बेदाग सेवा के बाद रिटायरमेंट का दिन ही उनके जीवन का सबसे काला दिन साबित हुआ। उनके सहकर्मी उन्हें अत्यंत सम्मान की दृष्टि से देखते थे और उन्हें कई बार 'सर्वश्रेष्ठ अधिकारी' के खिताब से भी नवाजा गया था। रिटायरमेंट के बाद विकी का सपना समुद्र तट के किनारे शांतिपूर्ण जीवन बिताने का था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

29 अप्रैल 2022 की उस आखिरी सुबह विकी बिना किसी अन्य जेल स्टाफ के एक खतरनाक कैदी को मानसिक स्वास्थ्य जांच के लिए कोर्ट ले जा रही थीं। वह कैदी कोई मामूली अपराधी नहीं था। 38 वर्षीय केसी व्हाइट नाम में समानता के बावजूद विकी का कोई रिश्तेदार नहीं था लेकिन वह हत्या, अपहरण और हिंसा के कई मामलों में पहले से ही 75 साल की सजा काट रहा था। उस पर 2015 में एक महिला की निर्मम हत्या का भी आरोप था जिसके लिए वह लॉडरडेल काउंटी जेल में मुकदमे का इंतजार कर रहा था। 

सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार ऐसे उच्च जोखिम वाले अपराधी को हमेशा दो अधिकारियों की निगरानी में ले जाया जाता है लेकिन विकी की वरिष्ठता के कारण किसी ने उनसे सवाल करने की हिम्मत नहीं की। सीसीटीवी फुटेज में विकी को केसी को पुलिस वाहन में बैठाकर जेल से सामान्य तरीके से निकलते हुए देखा गया जैसा कि वह पहले भी कई बार कर चुकी थीं लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों रहस्यमय तरीके से गायब हो गए जिससे पुलिस को गहरा संदेह हुआ। जांच करने पर पता चला कि उस दिन कोर्ट में कोई सुनवाई निर्धारित ही नहीं थी और दोनों फरार हो चुके थे।

शुरुआत में जांचकर्ताओं ने माना कि शायद विकी को बंदूक की नोक पर मजबूर किया गया होगा लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आने लगी। विकी ने कुछ महीने पहले ही अपनी 4 एकड़ जमीन जिसकी वास्तविक कीमत लगभग $200,000 थी मात्र $96,000 में बेच दी थी। उसने बिना नंबर प्लेट वाली एक एसयूवी पार्किंग में छिपाकर रखी थी लेकिन सबसे बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब पता चला कि विकी और केसी व्हाइट के बीच एक गहरा रोमांटिक रिश्ता पनप रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि जब केसी दूसरी जेल में था तब विकी ने उसे पिछले कुछ महीनों में अविश्वसनीय रूप से 949 बार कॉल की थी और जब केसी को लॉडरडेल जेल में स्थानांतरित किया गया तो विकी उसे विशेष सुविधाएं प्रदान करती थी - अतिरिक्त भोजन, अधिक समय और असामान्य स्वतंत्रता। इन खुलासों के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह कोई अपहरण नहीं था बल्कि एक ठंडे दिमाग से रची गई साजिश थी।

वहीं पुलिस ने बाद में जानकारी दी कि विकी ने अपनी जमीन की बिक्री से मिले पैसों का इस्तेमाल गाड़ियां, मोटल के कमरे और हथियार खरीदने के लिए किया था। फरार होने के 11 दिनों के दौरान उन्होंने कई बार अपनी गाड़ियां बदलीं और अपनी पहचान छुपाने के लिए लगातार वेश बदलते रहे। वे विग पहनकर अपनी पहचान छिपाते थे और विभिन्न मोटलों में छिपते फिरते थे। आखिरकार वे इंडियाना के इवांसविल शहर पहुंचे। वहां उन्होंने एक बेघर व्यक्ति को पैसे देकर अपने लिए एक मोटल बुक कराया लेकिन 9 मई 2022 को जब पुलिस को उनके ठिकाने के बारे में सूचना मिली तो उनका पीछा किया गया। 

केसी व्हाइट कार में भागने की कोशिश कर रहा था तो पुलिस ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे वह खाई में पलट गई। कार के अंदर विकी को सिर में गोली लगी थी। अंततः केसी ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। विकी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक सम्मानित जेल अधिकारी का यह दुखद और चौंकाने वाला अंत एक ऐसी प्रेम कहानी का दुखद परिणाम था जो विश्वासघात और अपराध की अंधेरी गलियों से होकर गुजरी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News