UAE ने दिया राष्ट्रीय चिन्ह वाले पोशाक पहनकर विदेश यात्रा से बचने की सलाह

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2016 - 10:19 PM (IST)

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने नागरिकों को राष्ट्रीय चिन्ह से संबंधित पोशाक पहनकर विदेश की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने ट्विटर किया,‘‘विदेश यात्रा करने वाले नागरिक अपनी सुरक्षा सुनिश्ति करें, मैं विदेश यात्रा करने वाले लोगों को सामान्य पोशाक पहनने की सलाह देता हूं खासकर सार्वजनिक स्थानों पर। 

 
विदेश मंत्रालय ने किसी घटना का विवरण दिये बिना ही अपने नागरिकों के लिए संदेश जारी किया है।‘‘ यूएई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां के एक व्यावसायिक को पिछले महीने अमेरिका के ओहियो राज्य के एवोन में हिरासत में लिया गया। उसके पहनावे को देखकर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का सदस्य होने की आशंका व्यक्त करते हुए हिरासत में लिया गया था। इस घटना के बाद यूएई ने अपने देश के नागरिकों को विशेष प्रकार की पोशाक पहनकर यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। यहां की एक अखबार दी नेशनल के अनुसार अमेरिका के फेयरफिल्ड इन होटल की रिसेप्शनिस्ट ने होटल की लॉबी में एक व्यक्ति को बात करते देख पुलिस को फोन कर दी। यूएई की एक अन्य अखबार गल्फ न्यूज ने सफेद लंबी पोशाक वाले एक अमीराती व्यक्ति को पुलिस के साथ तस्वीर प्रकाशित की है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News