11 दिन के बेटे को खोने के बाद अब एेसे कर रही ब्रेस्ट मिल्क का इस्तेमाल(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्ली:अपने बच्चे को खो देने का गम एक मां से ज्यादा और कौन समझ सकता है।एक मां के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ।एरिल मैथ्‍यूज नाम की इस महिला के बच्‍चे की मौत जन्‍म के 11 दिन बाद हो गई थी। 


उस तकलीफ और सदमे से उबरने के बाद अब वह दूसरे बच्‍चों को स्‍वस्‍थ रखने के लिए मदर मिल्‍क डोनेट कर रही है।वह जरुरतमंद माओं को ब्रेस्ट मिल्क दान कर रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी।वह जरुरतमंद माओं को अब तक 2,370 औंस(अपने शरीर के वजन से भी ज्यादा)ब्रेस्ट मिल्क दान कर चुकीं हैं।एरिल ने अपने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में अपने बेटे रेनॉन का शुक्रिया अदा किया जिसके कारण वह अन्‍य बच्‍चों की मदद कर सकी। उसने लिखा वह करीब 68 किलो मिल्क डोनेट कर चुकी हैं।

एरिल ने बताया कि मेरे बेटे एरिल की जन्म के 11 दिन बाद मौत हो गई थी।उसके दिल में कुछ समस्या और ब्रेन में ब्लीडिंग की दिक्कत थी। मुझे वजन कम करने के लिए ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करने का आइडिया उनके पिता ने दिया था।'हालांकि अफसोस की बात है कि एरिल के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी वह अपने बेटे को खो चुकी हैं। उन्होंने लिखा कि मैंने हर स्टेज पर बच्चे को खोने का दर्द महसूस किया है, पहली बार मिसकैरेज और अब यह।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News