AI का खतरनाक इस्तेमाल: नकली मार्को रुबियो बनकर विदेश मंत्रियों के साथ किया गया संपर्क

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 12:04 AM (IST)

वॉशिंगटनः एक शख्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की आवाज और पहचान का इस्तेमाल करते हुए तीन विदेशी मंत्रियों, एक गवर्नर और एक अमेरिकी सांसद से संपर्क किया। यह जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्रालय (State Department) की एक कूटनीतिक रिपोर्ट में दी गई है।

Signal ऐप के ज़रिए की गई फर्जी बातचीत

इस घटना में Signal मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल किया गया, जहां जून के मध्य में संबंधित व्यक्तियों को AI से तैयार की गई आवाज़ में कॉल और टेक्स्ट मैसेज भेजे गए। कुछ लोगों को Signal पर बातचीत के लिए इनविटेशन मैसेज भी भेजे गए।

रिपोर्ट में कहा गया: "ऐसा लगता है कि यह शख्स AI से तैयार की गई आवाज़ और टेक्स्ट का इस्तेमाल करके इन लोगों से जानकारी हासिल करने या उनके डिजिटल अकाउंट्स तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहा था।"

 राज्य विभाग ने शुरू की जांच

विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा: "हमारी पहली प्राथमिकता अपने डेटा और कर्मचारियों की सुरक्षा है। हम लगातार साइबर सुरक्षा के उपायों को बेहतर बना रहे हैं।"

दूसरों को किया गया अलर्ट

3 जुलाई को भेजे गए एक आंतरिक केबल (केबल संदेश) में सभी अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को यह निर्देश दिया गया कि वे अपने बाहरी साझेदारों को फर्जी अकाउंट्स और पहचान की चोरी के मामलों को लेकर सावधान करें।

हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया कि इस घटना से प्रत्यक्ष साइबर खतरा नहीं है, लेकिन अगर किसी व्यक्ति ने गलती से जानकारी साझा की है, तो उसकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

पहले भी हुआ था ऐसा प्रयास, रूस से जुड़ा हो सकता है लिंक

यह पहली बार नहीं है कि किसी ने अमेरिकी अधिकारियों की पहचान चुराकर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की है। रिपोर्ट में बताया गया कि अप्रैल 2025 में एक रूस से जुड़े साइबर हैकर ने फर्जी @state.gov ईमेल और विदेश विभाग की नकली ब्रांडिंग का उपयोग करते हुए एक फिशिंग कैंपेन चलाया था।

उस हमले में थिंक टैंक, पूर्व राजनयिक, पूर्वी यूरोप के कार्यकर्ता, और डिसिडेंट्स (सरकार विरोधी) को निशाना बनाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया: "उस हमलावर को विदेश मंत्रालय की आंतरिक प्रक्रियाओं और नामकरण प्रणाली की गहरी जानकारी थी।"

व्हाइट हाउस स्टाफ की फर्जी पहचान का मामला भी सामने आया

कुछ हफ्ते पहले Wall Street Journal ने रिपोर्ट किया था कि अमेरिकी फेडरल एजेंसियां एक मामले की जांच कर रही हैं, जिसमें किसी ने व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूज़ी वाइल्स की फर्जी पहचान बनाने की कोशिश की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News