ट्रंप का बड़ा बयानः मुझे अब  पुतिन पर भरोसा नहीं, शांति-दोस्ती की बातें तो करते लेकिन...

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 11:03 AM (IST)

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा कि पुतिन दिन में फोन पर शांति और दोस्ती की बातें करते हैं लेकिन रात में यूक्रेन पर बम बरसाते हैं। ट्रंप ने इस रवैये पर नाराजगी जताई है और यूक्रेन को अमेरिका की ओर से पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइलें देने की घोषणा की है। डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 में चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि वह यूक्रेन में चल रहा युद्ध खत्म कर देंगे। लेकिन अब तक उनकी कोशिशें सफल नहीं हुई हैं। हाल ही में ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई थी। इसके बाद भी रूस ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए हैं।

 

ट्रंप ने कहा, “मुझे लगा था कि पुतिन जैसा कहते हैं, वैसा ही करते हैं। लेकिन अब साफ है कि वह दिन में प्यार से बातें करते हैं और रात में मिसाइल बरसाते हैं। यह हमें मंजूर नहीं।” ट्रंप ने साफ किया कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट वायु रक्षा मिसाइलें भेजेगा। लेकिन इस बार इसके लिए अमेरिका कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करेगा। ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय संघ इसके लिए पैसे देगा। “हमारी तरफ से यह सिर्फ व्यापार होगा”।

 

ट्रंप ने फिर अपने नाटो सहयोगियों को घेरा और कहा कि यूरोप को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब यूरोप को हथियारों पर ज्यादा खर्च करना चाहिए और अमेरिका पर बोझ नहीं डालना चाहिए। गौरतलब है कि फरवरी 2025 से रूस और यूक्रेन के बीच जंग फिर भड़की हुई है। अमेरिका ने अब तक यूक्रेन को बड़े पैमाने पर हथियारों की सप्लाई की है लेकिन घरेलू राजनीति में इस पर लगातार बहस होती रही है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि इससे अमेरिका के हथियार भंडार पर दबाव बढ़ रहा है। ट्रंप के शांति प्रयास भी अब तक नाकाम रहे हैं। ऐसे में उन्होंने पुतिन के ‘दिन में दोस्ती, रात में जंग’ के रवैये को लेकर खुलकर गुस्सा जाहिर किया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News