व्हाइट हाउस कर्मचारियों के सामने रो पड़ी मिशेल!(Pics)

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2017 - 06:21 PM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा की पत्नी,अमरीका की पहली महिला मिशेल ओबामा कल अपने आखिरी आधिकारिक भाषण के दौरान भावुक हो गईं।दरअसल व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को संबोधित करते समय मिशेल अपना विदाई संदेश देते समय भावुक हो गई और उनकी आंखें गीली हो गई।उनके साथ-साथ वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए।
PunjabKesari

गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी को पूरा होने जा रहा है।20 जनवरी 2009 को ओबामा अमरीकी राष्ट्रपति बने थे।अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ओबामा ने 8 साल तक अपना कार्यकाल संभाला।मिशेल ने अपने विदाई संदेश में अमरीकी सांस्कृति और धार्मिक विविधता का जिक्र करते हुए कहा,'धार्मिक, सांस्कृतिक और लोगों के शरीर की त्वचा के रंगों में जो विविधता है,उससे हमारी पहचान को कोई खतरा नहीं है।

PunjabKesari

मिशेल ने कहा,'आप डरिए मत।युवा लोग,आप मुझे सुन रहे हैं ना।आप डरिए मत,अपना फोकस साफ रखिए।दृढ़ता बनाए रखिए।अपने आपको बेहतर शिक्षा देकर खुद को मजबूत बनाइए।फिर बाहर निकलकर अपनी शिक्षा का इस्तेमाल इस देश को अपने वादों के मुताबिक बनाइए।अपनी उम्मीद से दूसरों के लिए उदाहरण बनिए,अपने डर को अपनी पहचान मत बनाइए।नम आंखों से उन्होंने सभी को शुक्रिया किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News