'दीवार खर्च' पर मेक्सिको की ट्रंप को चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2017 - 12:46 PM (IST)

मेक्सिको सिटी:मेक्सिको के विदेश मंत्री ने अमरीका को चेतावनी दी है कि यदि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीमा पर दीवार बनाने के लिए मेक्सिको से आयात होने वाले सामान पर कर लगाते हैं तो उनका देश भी अमरीकी उत्पादों पर कर लगाएगा।  


विदेश मंत्री लुइस विदेग्रे ने कहा,‘‘मेक्सिको के सामने अब यह मौखिक धमकी नहीं रह गई है,यह अब एक हकीकत बन गई है।मेक्सिको की सरकार को जवाब देना ही होगा।’’उन्होंने कहा,‘‘इसका जवाब अमरीका से आने वाले हर आयात पर आम कर लगाना नहीं होगा क्योंकि इससे मेक्सिको के उपभोक्ता को नुकसान पहुंचेगा।हम इसे चुनिंदा तरीके से करेंगे।’’

ट्रंप द्वारा मेक्सिको और अमरीका की सीमा पर 3200 किलोमीटर की दीवार बनाने का भुगतान मेक्सिको से करवाने पर जोर दिए जाने के कारण दोनों पड़ोसी देशों के बीच बीते कई दशकों में अब तक का सबसे भारी कूटनीतिक तनाव चल रहा है।मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरीके पेना नीटो की सरकार ने एेसे किसी भी कदम के प्रति कड़ा विरोध जताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News