‘मेक्सिको दीवार बनी तो टूटेंगे 40 से अधिक पर्यावरण कानून, ‘ईकोसिस्टम'' को होगा नुकसान''

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 10:10 AM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिका के जैव विविधता केंद्र (CBD) ने कहा है मेक्सिकोसीमा दीवार का निर्माण पर्यावरण के ‘अपरिवर्तनीय क्षति' का कारण बनेगा। CBD ने  बताया कि दो अमेरिकी राज्यों में अपनी प्रस्तावित सीमा दीवार का विस्तार करने के लिए ट्रंप प्रशासन की योजना 40 से अधिक पर्यावरणीय कानूनों को निलंबित करने या खत्म करने की है, जिससे ‘ईकोसिस्टम' और वन्यजीवों को नुकसान होगा।
PunjabKesari
CBD के सीमावर्ती प्रचारक लाइकेन जॉडर्ल ने कहा, ‘‘यह निरर्थक दीवार सोनोरन रेगिस्तान की आत्मा को चीरेगी, लुप्तप्राय वन्यजीव को मरने और ‘अपरिवर्तनीय क्षति' का कारण बनेगी। हम इस विनाश को रोकने के लिए अपनी शक्ति के अनुसार सबकुछ करेंगे।''
PunjabKesari
CBD के अनुसार ट्रम्प प्रशासन अमेरिका के एरिजोना और कैलिफोर्निया में संरक्षित स्थलों के रास्ते सीमा-दीवार निर्माण को गति देने के लिए 41 पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य कानूनों को समाप्त कर देगा। विज्ञप्ति में बताया गया है कि सीबीडी तथा अन्य पर्यावरण समूहों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इस फैसलों को चुनौती देने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News