दस्तावेजों से हुआ ट्रंप की पत्नी के बारे में ये खुलासा(Pics)

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 01:28 PM (IST)

वाशिंगटन: मेलानिया ट्रंप को अमरीका में काम करने की कानूनी अनुमति मिलने से 7 सप्ताह पहले 10 मॉडलिंग नौकरियों के लिए 20,056 डॉलर का भुगतान किया गया था।20 वर्ष पहले के लेखा खातों से संबंधित दस्तावेजों से इसका खुलासा हुआ है।


अमरीका में ट्रंप की पत्नी के मॉडलिंग भुगतान का विवरण उस समय सामने आया है जब राष्ट्रपति अभियान का अंतिम दौर चल रहा है और इस अभियान में उनके पति ट्रंप ने आव्रजन कानूनों और इनका उल्लंघन करने वालों पर कड़ा रूख अपनाया है।ट्रंप ने सरकारी की ई-वेरीफाई प्रणाली के व्यापक प्रयोग का प्रस्ताव रखा है।यह प्रणाली नियोक्ताओं को इस बात की जांच करने की अनुमति देता है कि नौकरी के आवेदक काम करने के लिए अधिकृत हैं या नहीं।


मेलानिया को मार्च 2001 में गी्रन कार्ड दिया गया था और 2006 में वह एक अमरीकी नागरिक बन गई थीं।उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि वह कानूनी तरीके से देश में आई थीं और उन्होंने कभी भी आव्रजन कानूनों का उल्लंघन नहीं किया।मेलानिया ने कहा है कि वह बी1:बी2 विजिटर वीजा पर 27 अगस्त,1996 को स्लोवेनिया से पहली बार अमरीका आई थीं और उन्हें18 अक्तूबर,1996 को एच-1बी कामकाजी वीजा दिया गया था।दस्तावेजों से पता चलता है कि इस बीच उन्हें 10 सितंबर और 15 अक्तूबर के बीच 10 मॉडलिंग कार्यों के लिए भुगतान किया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News