पाकिस्तान के चिड़ियाघर में जूता चबाता दिखा तेंदुआ, सच जान कर उड़ गए कर्मचारियों के होश !
punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 01:01 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के एक चिड़ियाघर में जूता चबाता तेंदुआ देख कर जू कर्मचारियों के होश उड़ गए जब उन्हें मामले की सच्चाई का पता चला । चिड़ियाघर में बुधवार को कर्मचारियों कर्मचारियों ने एक बिग कैट यानि तेंदुआ को बाड़े के अंदर जूता चबाते देखा तो हैरान रह गए कि यह उसके पास पहुंचा कैसे। जब उन्होंने बाड़े के अंदर ध्यान से झांका तो अंदर एक व्यक्ति को मृत पाया। ये खौफनाक घटना पंजाब के पूर्वी प्रांत बहावलपुर के शेरबाग चिड़ियाघर में सामे आई है।
बहावलपुर के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी जहीर अनवर ने मीडिया को बताया कि, जब उन्होंने चिड़ियाघर और गुफाओं की सफाई की, तो उन्हें वो तेंदुआ अपने मुंह में जूता पकड़े हुए मिला। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को संदेह हुआ और फिर उन्हें मांद के अंदर एक शव मिला। बहावलपुर में बचाव सेवा 1122 के अधिकारी जफरुल्लाह ने एएफपी को बताया कि पीड़ित के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए थे।
जफरुल्लाह ने कहा कि, अभी तक यह पता नहीं चला है कि वह कौन है और वहां कैसे पहुंचा। इसकी जांच की जा रही है। शव कई घंटे पुराना लग रहा है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञ शव की जांच कर रहे हैं। अनवर ने कहा कि हमारा अब तक का आकलन यही है कि यह कोई पागल व्यक्ति लगता है, क्योंकि कोई समझदार व्यक्ति मांद में नहीं कूदेगा। आप देख सकते हैं कि मांद सुरक्षित है। मांद के पीछे सीढ़ियां हैं, हो सकता है कि वह वहां से कूद गया हो। लेकिन येएक असामान्य और हैरानीजनक घटना है जिसकी जांच की जा रही है।