ऑपरेशन सिंदूर से हिल गया पाकिस्तान, हार छिपाने के लिए उड़ाई फर्जी खबरें
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:28 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में काफी अफरा-तफरी मच गई है। लेकिन पाकिस्तान का मीडिया और सोशल मीडिया इस झटके को छिपाने की पूरी कोशिश कर रहा है। भारत के खिलाफ फर्जी खबरें बनाई जा रही हैं और सोशल मीडिया पर झूठे दावे वायरल किए जा रहे हैं, जिनका कोई ठोस सबूत नहीं है। कुछ पाकिस्तानी मीडिया और ट्विटर हैंडल्स ने तो यहां तक दावा किया है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने श्रीनगर एयरबेस पर हमला कर भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट कर दिया है। लेकिन बाद में पता चला कि ये सभी तस्वीरें, वीडियो और खबरें पूरी तरह फर्जी थीं।
फर्जी वीडियो, पुरानी तस्वीरें और गलत सूचना फैलाने की साजिश
भारत पर हमले के नाम पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे अधिकांश वीडियो और फोटो या तो पुराने थे या फिर पाकिस्तान के अंदर किसी अन्य घटना से संबंधित थे। कुछ फुटेज 2024 में खैबर पख्तूनख्वा में हुई सांप्रदायिक झड़पों के फुटेज निकले, जिनका भारत से कोई लेना-देना नहीं था।
आईएसपीआर के माध्यम से झूठी कहानी फैलाई गई
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) से संबद्ध पूर्व खातों और चैनलों ने इन फर्जी दावों को जोर-शोर से फैलाया। मिसाइल हमले, एयरबेसों पर हमले, ब्रिगेड मुख्यालयों को उड़ाने, इन सबकी चर्चा हुई, लेकिन न तो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आईं और न ही ग्राउंड रिपोर्ट।
भारतीय सेना की स्पष्ट प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण देते हुए भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने कहा, "श्रीनगर एयरबेस का बताया जा रहा वीडियो भारत का नहीं है, बल्कि पाकिस्तान के अंदर का पुराना क्लिप है। कृपया आधिकारिक और सरकारी स्रोतों से पुष्टि की गई जानकारी पर ही भरोसा करें।"
भारतीय सेना ने भी इन सभी दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और कहा कि पाकिस्तान का यह दुष्प्रचार केवल अपने देश के लोगों को गुमराह करने और उनमें डर फैलाने का प्रयास है।