माली में सैन्य ठिकाने पर बड़ा आतंकवादी हमला, 53 सैनिकों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 10:33 AM (IST)

बमाको: देश के पूर्वोत्तर हिस्से में शुक्रवार को माली सेना के एक ठिकाने पर हुए 'आतंकवादी हमले' में 53 सैनिकों की मौत हो गई | इस हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है | सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्पूतनिक न्यूज एजेंसी ने संचार मंत्री याया संगारे के हवाले से बताया, इंडेलिमने में सशस्त्र बलों की चौकी पर हुए हमले में 53 सैनिक और एक नागरिक मारे गए। स्थित अब नियंत्रण में है। 

PunjabKesari

साथ ही बिना कोई सटीक आंकड़ा दिए कई लोगों के मारे जाने तथा घायल होने की बात भी कही है। सुरक्षा मजबूत करने और हमलावरों को पकडऩे के लिए मौके पर अतिरिक्त बल भेज दिये गए हैं।  यह हमला शुक्रवार को हुआ। 

PunjabKesari


किसी भी आतंकवादी समूह ने नहीं ली अभी तक जिम्मेदारी
अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उल्लेखनीय है कि माली वर्षों से आंतरिक सामुदायिक तनाव और आतंकवादी गतिविधियों से जूझ रहा है। यहां अक्टूबर में बुकिर्ना फासो सीमा के पास दो सैन्य शिविरों पर हुए आतंकवादी हमले में 25 सैनिक मारे गये थे तथा 60 अन्य लापता हो गए थे। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News