Fighter Jet Crash Video: वायुसेना का लड़ाकू विमान हादसे का शिकार, रनवे पर टेक-ऑफ के दौरान लगी आग

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 12:34 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। मलेशिया की वायुसेना (RMAF) को गुरुवार रात एक बड़ा झटका लगा जब उसका एक शक्तिशाली F/A-18D हॉर्नेट लड़ाकू विमान टेक-ऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा रात 9:05 बजे कुआंटन स्थित सुल्तान हाजी अहमद शाह एयरपोर्ट के रनवे पर हुआ। हादसे के तुरंत बाद दोनों पायलटों ने विमान से सफलतापूर्वक इजेक्ट कर लिया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

टेक-ऑफ के दौरान हुआ हादसा

रॉयल मलेशियन एयर फोर्स (RMAF) ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि यह दुर्घटना रनवे पर टेक-ऑफ की तैयारी के दौरान हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान तेज गति से दौड़ रहा था तभी अचानक उसके इंजन में आग लग गई। स्थिति को गंभीर देखते हुए दोनों पायलटों ने तुरंत इजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया और सुरक्षित रूप से विमान से बाहर आ गए।

हादसे के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंचे और दोनों पायलटों को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। फिलहाल उनकी हालत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं।

 

 

F/A-18D हॉर्नेट: मलेशिया की हवाई ताकत का अहम हिस्सा

F/A-18D हॉर्नेट अमेरिका द्वारा बनाया गया एक दो-सीटर मल्टीरोल विमान है। मलेशिया ने 1997 से 1999 के बीच ऐसे 8 विमान अमेरिका से खरीदे थे। ये विमान दिन और रात हर मौसम में मिशन को अंजाम देने में सक्षम हैं और मलेशिया की हवाई रक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। यह विमान मैक 1.8 (1,900 किमी/घंटा) की अधिकतम गति से उड़ सकता है और 50,000 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बर्बरता की हद पार! बिस्तर हुआ गीला तो गर्म लोहे की छड़ से कर दिया बड़ा कांड, रोंगटे खड़े कर देगा वायरल Video

फिलहाल वायुसेना ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है लेकिन सटीक कारण विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। वायुसेना ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी अपुष्ट जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News