अफगानिस्तान में फिर मौत का सफर: बदख्शां कार हादसे में गई 7 सवारों की जान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 04:03 PM (IST)
International Desk: अफगानिस्तान के उत्तरी बदख्शां प्रांत में मंगलवार तड़के हुए एक दर्दनाक कार सड़क हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता एहसानुल्लाह कामगर ने दी। उन्होंने बताया कि यह भीषण दुर्घटना बदख्शां के पहाड़ी दारवाज़ क्षेत्र के मैमै ज़िले में सुबह-सुबह हुई। हादसे के कारणों को लेकर विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इलाके की भौगोलिक स्थिति और संकरी सड़कों को हादसे की एक बड़ी वजह माना जा रहा है।
अफगानिस्तान में हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। पिछले सप्ताह बगलान प्रांत के सालंग इलाके में एक यात्री बस के पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई थी और 44 यात्री घायल हो गए थे। अफगान लोक निर्माण मंत्रालय के अनुसार, यह दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुई। मंत्रालय ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। अधिकारियों ने बताया कि सालंग हाईवे पर कई स्थानों पर बर्फ हटाने का काम जारी है।
इससे पहले, 15 दिसंबर को भी अफगानिस्तान के गजनी और जौज़जान प्रांतों में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत और 16 लोग घायल हुए थे अधिकारियों का कहना है कि अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लापरवाह ड्राइविंग, भीड़भाड़ वाली सड़कें और खराब बुनियादी ढांचा है, जो लगातार आम नागरिकों की जान ले रहा है।
