सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, सरकार ने 1 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 05:29 PM (IST)

सिंगापुरः कोरोना वायरस के संक्रमण  को रोकने के लिए सिंगापुर सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 4 हफ्ते और आगे बढ़ा दी है। देश के प्रधानमंत्री ली हसियन लूंग ने मंगलवार को कहा कि सिंगापुर मे लॉकडाउन की अवधि चार हफ्ते बढ़ा दी गई है। अब यहां 1 जून तक तक लॉकडाउन रहेगा। इससे पहले देश में स्कूल और ज्यादातर कार्यस्थलों को 7 अप्रैल से 4 मई तक बंद रखने की घोषणा की गई थी।

 

प्रधानमंत्री ली हसियन लूंग ने मंगलवार को अपने नागरिकों से सख्त प्रतिबंधों का पालन करने और एक-दूसरे की मदद करने का आग्रह किया है। बता दें कि देश में सीओवीआईडी ​​-19 के 1,111 नए मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें से अधिकांश डॉर्मिटरी में रहने वाले विदेशी श्रमिकों शमालि हैं इसके बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 9,125 तक पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News