अमेरिका की चेतावनीः पूर्वी प्रशांत में खतरा बढ़ा, FAA ने पायलटों को किया अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 12:48 PM (IST)

Washington: फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने अमेरिकी विमान चालकों से मेक्सिको, मध्य अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों के निकट पूर्वी प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ान भरते समय ‘‘सतर्कता बरतने'' का आग्रह किया है और इसके लिए ‘‘सैन्य गतिविधियों'' एवं उपग्रह नेविगेशन में हस्तक्षेप का हवाला दिया है। यह चेतावनी शुक्रवार को एफएए द्वारा जारी ‘नोटैम' (नोटिस टू एयरमैन) की एक श्रृंखला के तहत जारी की गई।

 

इनमें कहा गया है, ‘‘विमान के उड़ान भरने के दौरान और उड़ान के आगमन एवं प्रस्थान चरणों सहित, सभी चरणों पर विमानों के लिए संभावित जोखिम मौजूद हैं।'' ऐसे नोटिस आमतौर पर उन क्षेत्रों में नियमित रूप से जारी किए जाते हैं जहां आसपास शत्रुतापूर्ण गतिविधियां होती हैं। ये नोटिस कैरेबियाई सागर और पूर्वी प्रशांत में नौकाओं के खिलाफ अमेरिका के लगभग चार महीने से जारी सैन्य हमलों के बीच जारी किए गए हैं। अमेरिका का आरोप है कि ये नौकाएं मादक पदार्थों की तस्करी कर रही थीं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News