जिंदगी और मौत से जूझ रहे मासूम को मिलेगा अवॉर्ड(Pics)

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्ली:आपने प्री मैच्योर डिलीवरी के कई किस्से सुने होंगे एेसा ही एक किस्सा 2 साल के ओलिवर शैंक्‍स का सामने आया है।दरअसल ओलिवर शैंक्‍स न बैठ सकता है, न पलट सकता है, न बोल सकता और न ही खा सकता है। शायद वह यह सब कभी कर भी नहीं पाएगा लेकिन अब उसे क्रॉनिकल चैंपियंस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।


बता दें कि एलेक्‍जेंड्रा नामक महिला को डिलीवरी की डॉक्टर्स ने 22 सितंबर, 2014 की  ड्यू डेट दी थी लेकिन ओलिवर साढ़े 3 महीने पहले ही इस दुनिया में आ गया और तब एलेक्‍जेंड्रा को सिर्फ 25 सप्‍ताह का ही गर्भ था जिसके चलते उसका वजन 0.85 किलोग्राम था और बचने की उम्मीद बहुत कम थी।मां एलेक्‍जेंड्रा का कहना है कि जन्म से लेकर अब तक उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।उसके जन्‍म के अगले महीने से उसके 6 ऑपरेशन किए गए।अब वह 2 साल का हो गया है और उसका वजन भी 9 किलो का हो चुका है।हमारा बेटा जितने भी पल हमारे साथ हैं वह बहुत खूबसूरत हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News