गंभीर आर्थिक तंगी के जूझ रहे  पाकिस्तान ने एक सप्ताह में 657 अरब रुपए  लिए उधार

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 06:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः आर्थिक तंगी के  गंभीर संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नई सरकार  ने बीते एक हफ्ते में  657 अरब रुपये उधार ले चुका है।   डॉन अखबार ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह कर्ज सरकार ने अपने बढ़ते खर्चों को पूरा करने के लिए लिया है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के आंकड़ों से पता चला है कि वाणिज्यिक बैंकों से सरकार की उधारी 1 जुलाई 2023 से 5 अप्रैल 2024 तक रिकॉर्ड 5.5 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गई है।
 
वहीं, 13 अप्रैल को SBP की रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्यिक बैंकों से सरकार की उधारी 4.8 लाख करोड़ थी। इससे पता चलता है कि एक सप्ताह के दौरान सरकार ने करीब 657 अरब PKR  का उधार लिया। डॉन के अनुसार यह भारी उधारी अर्थव्यवस्था पर अत्यधिक बोझ डाल रही है। वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार आईएमएफ के साथ नया समझौता पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार से उधार लेने का रास्ता खोल सकता है। साथ ही जून 2024 के अंत तक उधारी 7 लाख करोड़ तक पहुंच सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News