हत्या के बाद शव का एेसा हाल करने वाले दोषियों को मिली ये सजा(Pics)

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 06:36 PM (IST)

सिंगापुर:सिंगापुर में एक साथी पाकिस्तानी की हत्या के आरोप में दो पाकिस्तानी नागरिकों को फांसी की सजा सुनाई गई है।जुए के विवाद में इन लोगों ने अपने साथी की हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर दिए।


सड़क किनारे सामान बेचने वाले राशिद मोहम्मद(45) और रमजान रिजवान(28)को साथी पाकिस्तानी मुहम्मद नूर की हत्या का दोषी पाया गया।इन्होंने साल 2014 में अपने लॉजिंग हाऊस में गला घोंटकर मोहम्मद नूर की हत्या कर दी थी और फिर तेज धार के हथियार से उसका शव काट डाला था।हत्या के बाद आरोपियों ने 59 साल के मोहम्मद नूर के धड़ और शरीर के निचले हिस्सों को दो अलग-अलग बैगों में भर दिया जो बाद में सिटी-स्टेट से बरामद किए गए।सिंगापुर में हत्या के दोषी को मौत की सजा का प्रावधान है और इसमें फांसी की सजा दी जाती है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News