इंडोनेशिया में नववर्ष का आगमन आपदा से , भूस्खलन में 15 लोगों की मौत व दर्जनों लापता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 05:38 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया में नववर्ष का आगमन प्राकतिक आपदा के साथ हुआ। पश्चिमी इंडोनेशिया में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम-से-कम 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।
PunjabKesari
राहत कर्मी बचावकार्य में जुटे हुए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सोमवार को सूर्यास्त से कुछ ही समय पहले वेस्ट जावा प्रांत में यह भूस्खलन हुआ।खोज एवं बचाव टीमों कहा कि उन्हें 15 लोग मृत मिलें और कम-से-कम 25 लोगों की तलाश के लिए उस क्षेत्र की छानबीन कर रही है।
PunjabKesari
आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने कहा कि भारी बारिश, बिजली कनेक्शन टूटने और उबड़-खाबड़ सड़कों के कारण सुकाबुमी रीजेंसी में घटनास्थल तक भारी मशीनरी को पहुंचाने में मुश्किलें आ रही हैं। नुग्रोहो ने बताया कि आपदा में चार लोग घायल हो गये और 60 अन्य लोगों को उस क्षेत्र से निकाला गया। इंडोनेशिया में अक्सर भूस्खलन की घटनाएं होती रहती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News