लंदन हमला: हमलावर की बेटी ने किया था इस बात का विरोध

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 01:19 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की संसद पर की गई आतंकवादी हमले की कोशिश के दौरान हुई गोलीबारी में मारे गए हमलवार खालिद मसूद के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। 

दरअसल खालिद मसूद को उसके कट्टर इस्लामिक रवैये के कारण अपनी 18 वर्षीय बेटी टीगान हार्वे का विरोध झेलना पड़ा था। टीगान के अनुसार, उसके पिता कट्टर इस्लामिक सोच वाले शख्स होने के कारण उससे हमेशा ही वेस्टर्न कल्चर को छोड़ने के लिए दबाव बनाते थे और बुर्का पहनने के लिए कहते थे। टीगान ने अपने पिता के बुर्का पहनने के आदेश को ठुकरा दिया था।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
जब से टीगान का यह बयान सामने आया है, इसके बाद से ही टीगान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग टीगान के समर्थन में आ गए हैं।
बता दें कि लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर ऐबी के पास बुधवार को एक शख्स ने कार से राहगीरों को कुचल दिया था। इसके बाद खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख उसने क पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया। हालांकि इसके बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने उसे मार गिराया। इन हमलों में 5 लोगों की मौत और कम से कम 20 लोग घायल हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News