जॉनसन ब्रिटिश ईरान संबंधों की बाधाओं को दूर करेंगेः रुहानी

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 03:23 AM (IST)

मास्कोः ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी को उम्मीद है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ईरान और ब्रिटेन के बीच संबंधों की अच्छी जानकारी होने के कारण द्विपक्षीय संबंधों के विकास में बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी। ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जॉनसन ने बुधवार को कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व में जीतने के बाद प्रधानमंत्री का पद संभाला।

रूहानी ने जॉनसन को दिए बधाई पत्र में लिखा है, ‘‘मुझे उम्मीद है कि महामहिम आपकी ईरान और ब्रिटेन के बीच संबंधों के बारे में ईरान की एक यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास की मौजूदा बाधाओं को दूर करने में बहुत मदद मिलेगी।'' उल्लेखनीय है कि हाल ही में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय समुद्री नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर स्ट्रोमेट ऑफ होर्मुज में ब्रिटेन के स्टेना इम्पो तेल टैंकर को जब्त कर लेने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गये है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News