धोखेबाज निकला हमास! युद्धविराम समझौते का किया उल्लंघन, 4 इजराइली बंधकों में एक शव फिलीस्तीनी का भेजा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 01:30 PM (IST)
International Desk: इजरायली मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि हमास ने मृत बंधकों के शव लौटाने में धोखेबाजी की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘गाजा पीस प्लान’ के तहत हमास ने मंगलवार को चार मृत बंधकों के शव इजरायल को सौंपे, लेकिन एक शव किसी इजरायली बंधक का नहीं बल्कि गाजा का एक फिलिस्तीनी व्यक्ति निकला।इजरायल के चैनल 12 और 11 की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली अधिकारी शव की पहचान जांच रहे हैं और इसे युद्धविराम समझौते के उल्लंघन के रूप में देख रहे हैं। पहले भी हमास ने बंधकों के शवों के अदला-बदली के दौरान अन्य व्यक्तियों के अवशेष इजरायली नागरिक के रूप में सौंपे थे।
इजरायली अधिकारियों ने बताया कि “कल हमास ने जो शव लौटाए, उनमें से एक किसी इजरायली का नहीं बल्कि गाजा के एक फिलिस्तीनी व्यक्ति का है। बाकी तीन शवों की पहचान तामिर निमरोडी, ईतान लेवी और उरिएल बारूख के रूप में की गई है।”इस साल की शुरुआत में भी हमास ने इजरायल को शिरी बीबस का शव देने का दावा किया था, लेकिन बाद में जांच में यह गाजा का एक अन्य व्यक्ति निकला।
हालाँकि ट्रंप के गाजा पीस प्लान के तहत हमास ने अपनी कैद में सभी 20 जीवित बंधकों को इजरायल को लौटा दिया। ये बंधक सोमवार को इजरायल पहुंचे। बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के एक म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला किया, जिसमें 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई और कम से कम 250 लोग बंधक बने। इजरायली जवाबी हमले में गाजा शहर लगभग तबाह, और शहर की 10% आबादी मारी गई। हालिया संघर्षविराम के बाद हमले लगभग रुक गए हैं, लेकिन तनाव बरकरार है।
