ईरान ने बनाया ‘आत्मघाती ड्रोन’

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 03:07 PM (IST)

ईरान: ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने एक ‘आत्मघाती ड्रोन’ विकसित किया है, जो समुद्र और धरती पर लक्ष्यों को उड़ाने के लिए विस्फोटक ले जाने में सक्षम है । गार्ड्स के करीबी सूत्रों के मुताबिक ड्रोन का विकास मुख्य रूप से समुद्री निगरानी के लिए किया गया है । इसके मुताबिक आत्मघाती हमला करने के लिए यह भारी मात्रा में विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। समाचार एजेंसी तसनीम के मुताबिक, ‘जल की सतह पर  चाहे वो पोत हो या तटवर्ती कमान केंद्र बहुत अधिक गति से उडऩे व निशाने को टक्कर मारने में सक्षम है,।’ 

बता दें, इस महीने की शुरुआत में रिवोल्यूशनरी गाड्र्स ने दावा किया था दिसंबर 2011 में यूएस सैंट्रल इंटैलीजैंस एजैंसी आरक्यू-170 सेंटिनल ड्रोन को पकड़ा था। इससे तकनीक को सीखते हुए ईरान ने नया ड्रोन सायगेह बना डाला। ईरान ने दावा किया था कि उनकी सायबर वारफेर यूनिट ने यूएस ड्रोन को कंट्रोल करके सुरक्षित लैंड करवाया था। अमरीका ने कहा था कुछ तकनीकी खामियों की वजह से यह ड्रोन क्रैश हुआ था। गार्ड्स ने इस ड्रोन की तस्वीर जारी की थी, लेकिन इसकी उड़ान की फुटेज जारी नहीं की थी।




वीडियो देखने के लिए क्लिक करें




सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News