America Firing: गोलियों से गूंजा अमेरिका, शूटर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 मासूमों समेत 3 की मौ/त

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 09:47 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका में स्कूल और चर्च एक बार फिर हिंसा का शिकार हुए हैं। बुधवार को मिनियापोलिस के एक स्कूल में हुई भीषण गोलीबारी में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। गोलीबारी करने वाले बंदूकधारी ने बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

प्रार्थना सभा में बैठे बच्चों पर चलाई गोली

पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हमला एनानुंसिएशन चर्च में हुआ जहां एक ग्रामर स्कूल भी है। पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ’हारा ने बताया कि 20 साल के एक युवक ने चर्च की खिड़कियों के बाहर से राइफल से गोलीबारी शुरू कर दी। गोली सीधे उन बच्चों पर चलाई गई जो प्रार्थना सभा में बैठे थे। इस हमले में जिन दो बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र 8 और 10 साल थी। हमलावर के पास एक राइफल, एक शॉटगन और एक पिस्तौल थी। हमले के बाद उसने खुद को गोली मारकर खत्म कर लिया। घायलों में 14 बच्चे शामिल हैं जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राष्ट्रपति ट्रंप सहित कई नेताओं ने जताया दुख

इस दुखद घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर दुख जताया। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस हालात पर नजर रखे हुए है और सभी को मिलकर पीड़ितों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने कहा कि बच्चों को स्कूल में सुरक्षित महसूस करना चाहिए न कि हिंसा के डर में जीना चाहिए। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने भी इसे 'भयावह हिंसा' बताया और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की।

फिलहाल एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने भी एक्स पर पोस्ट कर बताया कि एफबीआई की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस घटना ने एक बार फिर अमेरिका में गन कल्चर और स्कूलों में सुरक्षा पर बहस छेड़ दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News