अमरीका में भारतीय मां-बेटे की घर में घुसकर हत्‍या

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 10:40 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका में आईटी पेशेवर भारतीय महिला और उसकी सात वर्षीय बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला के पति नारा हनुमंत राव कल जब काम से वापस लौटे तो उन्होंने न्यूजर्सी के बर्लिंगटन स्थित अपने मकान में शशिकला (40) और अपने बेटे अनिश साई को मृत पड़ा हुआ देखा। दोनों का गला कटा हुआ था। 


भारतीय अमरीकी समुदाय के नेता और गैर-लाभकारी संगठन इंडियन अमरीकन फ्रेंडशिप काउंसिल (आईएएफसी) के अध्यक्ष प्रसाद थोटाकुरा प्रसाद ने मीडिया को बताया, उन्हें मिली सूचना के अनुसार, राव ने कथित रूप से अपनी पत्नी और बच्चे को ‘‘गला कटा हुआ और खून से लथपथ’’ पड़े देखा। अभी तक उपलब्ध सूचना के अनुसार, शशिकला ने दोपहर में स्कूल से बेटे को लिया और घर लौटी। बाद में दोनों के शव उसके पति ने अपने घर में देखा। थोटाकुरा ने कहा, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि उत्तरी अमरीका का तेलगू एसोसिएशन शवों को भारत भेजने के लिए परिवार की मदद कर रहा है। आईटी क्षेत्र में काम करने वाला यह जोड़ा पिछले 12 वर्षों से अमरीका में रह रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News