भारतवंशी महिला ने लगाई ट्रंप के प्रैस सचिव को जमकर फटकार, पूछे ये सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 11:43 AM (IST)

वॉशिंगटन: भारतीय मूल की एक अमरीकी महिला श्री चौहान ने डोनाल्ड ट्रंप के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्पाइसर को जमकर फटकार लगाई। श्री ने स्पाइसर पर आरोप लगाया कि वे अमरीका को तोड़ने पर आमादा है। यही नहीं श्री ने स्पाइसर से कई सवाल किए। एक जवाब में स्पाइसर ने कहा, "हमारा देश महान है जो आप लोगों को यहां आने की इजाजत देता है।"  श्री का रविवार को डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया के एक एप्पल स्टोर में शॉन स्पाइसर से आमना-सामना हुआ। श्री ने स्पाइसर से कई सवाल पूछे।

इसका एक वीडियो भी बनाया और उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। ये वीडियो वायरल हो गया है। एप्पल स्टोर में श्री iPhone लेने गई थीं। वहां उनकी मुलाकात स्पाइसर से हो गई। श्री ने Medium.com में अपने पोस्ट में लिखा, "जैसे ही मुझे स्पाइसर दिखे तो लगा कि उनसे सवाल पूछने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता। वे कोई सिक्योरिटी में नहीं थे। हालांकि मैं थोड़ी नर्वस थी। मेरे पास कई सवाल थे लेकिन शायद वक्त नहीं था।"

श्री ने स्पाइसर से पूछा, "क्या आपको रूस से मदद मिली? क्या आप धोखा नहीं दे रहे? क्या आप रूस के बारे में कुछ बताएंगे? देश को तोड़ने पर आप कैसा महसूस करते हैं?" श्री ने ये भी पूछा, "आप और आपके बॉस (डोनाल्ड ट्रंप) आखिर इस देश में कर क्या रहे हैं? मुझे नहीं लगता कि वे यहां के नियम-कायदों के लिए बने हैं? ट्रम्प और उनके सहयोगी लगातार रूल्स, कॉन्स्टिट्यूशन और डेमोक्रेसी को तोड़ रहे हैं?" इस पर स्पाइसर ने कहा, "अमरीका एक महान देश है जहां आप लोगों को आने की परमिशन दी जाती है।"

श्री ने ये भी बताया कि वे वॉशिंगटन डीसी में करीब 10 सालों से रह रही हैं और खाने-पीने या फिर दवा की दुकान में कई वी.वी.आई.पी. से मिल चुकी हैं। लेकिन बात करने का मौका नहीं मिला। श्री का आरोप है कि स्पाइसर का ऐसा कहना एक तरह का नस्लवाद है। इससे खतरा हो सकता है। "इतना सब होने के बाद भी मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट थी और मैं उनका वीडियो बना रही थी। वो जिस पोजिशन पर हैं, उस लिहाज से मुझे पकड़वा भी सकते थे।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News