ट्रंप की टीम में एक और भारतीय शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 03:26 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में एक और भारतीय को शामिल  करते हुए भारतीय मूल के अजित वर्धराज पई को नई नेट न्यूट्रेलिटी नीति के लिए संघीय संचार आयोग (एफसीसी) का अध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही अब वह ट्रंप के टीम में चौथे भारतीय हो गए हैं।

अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पई ने कहा कि मैं इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप का बेहद आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी नई टीम के साथ मिलकर सभी अमरीकीयों के लिए डिजिटल  दौर में नए आयाम लाने की कोशिश करुंगा।संघीय संचार आयोग के कमिश्नर मिगन क्लाईबर्न ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हम साथ मिलकर लोगों की भलाई, सेफ्टी के लिए काम करेंगे।

वहीं रिपब्लिकन सेनेटर जेरी मोरन ने कहा कि पई आयोग को लीड करने के लिए बेहतरीन हैं, वह लोगों की भलाई में काम करने के लिए बिल्कुल सही हैं। पई से पहले ट्रंप की टीम में निक्की हेली, सीमा वर्मा, प्रीत बहारा शामिल हैं। संघीय संचार आयोग अमरीका की एक स्वतंत्र एजैंसी है जो कि अमरीकी सरकार के अंतर्गत रेडियो, टैलीविज़न, सैटेलाइट और केबल का काम देखती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News