फ्रांस में तेल कर में वृद्धि छह माह के लिए स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 09:21 PM (IST)

पेरिस: फ्रांस के प्रधानमंत्री एडुअर्ड फिलिप ने देश भर में कई सप्ताह से जारी व्यापक हिंसक प्रदर्शनों के बाद तेल करों में की गई वृद्धि को छह माह के लिए स्थगित कर दिया है। हिंसक आंदोलनों के कारण पेरिस में अराजकता फैल चुकी थी और देश की अर्थव्यवस्था पर भी गंभीर चोट पड़ी थी, इन बातों को ध्यान में रखकर सरकार को मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा है। 

फिलिप ने टेलीविजन पर दिये अपने भाषण में कहा कि बिजली दरों और गैस की कीमतों में वृद्धि के प्रस्ताव को भी फिलहाल टाल दिया गया है ताकि मध्यम वर्ग पर और अधिक बोझ नहीं पड़े। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी कर देश की एकता को तोडऩे की क्षमता नहीं रखता। उन्होंने कहा,‘‘ पीले जैकेट पहने लोग जिस प्रकार से कर में कमी तथा काम के बदले वेतन चाहते थे। ऐसा ही हम भी चाहते थे। यदि मैं इसे समझा नहीं पाया और यदि सत्तारूढ़ बहुमत प्राप्त दल फ्रांस को नहीं समझा पाया तो निश्चित रूप से बदलाव होना चाहिए।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News