रूस को ट्रंप की सख्त चेतावनी, कहा- अगर यूक्रेन युद्ध नहीं रुका तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 10:54 PM (IST)

वॉशिंगटन/अलास्काः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध जारी रखने पर "बहुत सख्त परिणाम" भुगतने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने यह बयान बुधवार को वॉशिंगटन डी.सी. स्थित केनेडी सेंटर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली बैठक में युद्ध रोकने पर सहमत नहीं होते हैं, तो रूस को गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।
जब एक पत्रकार ने पूछा:"अगर पुतिन युद्ध रोकने के लिए राज़ी नहीं होते, तो क्या रूस को किसी तरह की सज़ा दी जाएगी?"
इस पर ट्रंप ने संक्षेप में जवाब दिया:"हां, उन्हें सजा मिलेगी।" उन्होंने आगे कहा कि ये सज़ाएं "टैरिफ से लेकर कड़े आर्थिक प्रतिबंधों" तक हो सकती हैं। ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा: "मुझे ज़्यादा कुछ कहने की ज़रूरत नहीं, लेकिन हां, सज़ा बहुत सख्त होगी।"
ट्रंप-पुतिन बैठक 15 अगस्त को अलास्का में
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की बहुप्रतीक्षित बैठक 15 अगस्त, शुक्रवार को अलास्का के ज्वाइंट बेस एल्मेन्डॉर्फ-रिचर्डसन (Joint Base Elmendorf-Richardson) में होगी। यह जगह शीत युद्ध (Cold War) के दौरान अमेरिका और सोवियत संघ के बीच सामरिक रूप से बेहद अहम मानी जाती थी।
एक अमेरिकी अधिकारी ने एपी को नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह बैठक एक सैन्य ठिकाने पर होगी, ताकि सुरक्षा के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित किया जा सके।
ज़ेलेंस्की भी शामिल हो सकते हैं दूसरी बैठक में
ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर पुतिन के साथ पहली बैठक सकारात्मक रही, तो वह एक दूसरी बैठक करवाना चाहेंगे, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की भी शामिल हों।
ट्रंप बोले: "अगर पहली बैठक ठीक रहती है, तो मैं तुरंत दूसरी बैठक करवाना चाहूंगा। वह बैठक पुतिन, ज़ेलेंस्की और मेरे बीच होगी – अगर वे चाहें तो।"
हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अगर उन्हें पहली बैठक में "मनचाते जवाब" नहीं मिले, तो दूसरी बैठक नहीं होगी।
यूरोपीय नेताओं से भी की चर्चा, ज़ेलेंस्की बोले - पुतिन ब्लफ कर रहे हैं
ट्रंप के इस बयान से पहले उन्होंने एक वर्चुअल मीटिंग में यूरोपीय नेताओं से बातचीत की थी। इस बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ट्रंप वर्तमान में रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने को सबसे बड़ी प्राथमिकता दे रहे हैं। उसी बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने चेताया कि "पुतिन सिर्फ दिखावा कर रहे हैं" और ट्रंप के साथ बैठक से पहले वे यूक्रेनी सीमा पर दबाव बना रहे हैं, ताकि यह दिखाया जा सके कि रूस पूरे यूक्रेन पर कब्ज़ा करने की ताकत रखता है।