साउथ अफ्रीका को 2026 के G20 समिट में नहीं बुलाया जाएगा: ट्रंप

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 01:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया कि साउथ अफ्रीका को 2026 के G20 समिट में नहीं बुलाया जाएगा। यह समिट अगले साल मियामी, फ्लोरिडा में होने वाला है। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी ऐलान किया कि उनका देश साउथ अफ्रीका को दिए जाने वाले सभी पेमेंट और सब्सिडी तुरंत रोक देगा।

G20 में शामिल न होने की वजह

ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में कहा कि US इस साल साउथ अफ्रीका में हुए G20 समिट में शामिल नहीं हुआ। इसकी मुख्य वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका की सरकार "अफ्रीकनर्स और डच, फ्रेंच और जर्मन सेटलर्स के दूसरे वंशजों" द्वारा झेले गए "भयानक ह्यूमन राइट्स उल्लंघन" को मानने या उस पर ध्यान देने से इनकार करती है। प्रेसिडेंट ट्रंप ने आगे साफ किया: "वे (सरकार) गोरे लोगों को मार रहे हैं, और अपनी मर्ज़ी से उनके खेत छीनने दे रहे हैं"।

प्रेसिडेंसी सौंपने से इनकार

US के बैन लगाने और 2026 समिट से हटने की एक वजह यह बताई गई है कि इस साल जोहान्सबर्ग में हुए G-20 समिट के आखिर में, साउथ अफ्रीका के अधिकारियों ने G-20 की प्रेसिडेंसी US एम्बेसी के सीनियर रिप्रेजेंटेटिव को सौंपने से "मना" कर दिया था। इन सभी वजहों से, US ने साउथ अफ्रीका को दी जाने वाली सभी इकोनॉमिक मदद तुरंत रोकने का फैसला किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News