Shocking: बेटे ने मां-बाप का गला घोंटकर घर के पिछवाड़े में किया दफन ! TV पर कबूला-“ कोई पछतावा नहीं, यह मेरा फर्ज था”(Video)
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 06:45 PM (IST)

International Desk: अमेरिका के अल्बानी में रहने वाले 53 वर्षीय लोरेंज क्रॉस ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया। लोरेंज ने स्थानीय मीडिया चैनल CBS6 को बुलाकर कहा कि उसने अपने माता-पिता फ्रैंज और थेरेसिया क्रॉस को मारकर उनके शव घर के पिछवाड़े में दफनाया। टेलीविज़न इंटरव्यू में लोरेंज ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके माता-पिता कष्ट में थे। उन्होंने अपने माता-पिता को मौत देकर अपने बेटे होने का कर्तव्य निभाया। इंटरव्यू में न्यूज़ एंकर ग्रेग फ्लॉयड से बात करते हुए लोरेंज ने बिल्कुल भी पश्चाताप का भाव नहीं दिखाया।
😡Man CONFESSES to killing Parents live on TV. Lorenz Kraus was charged Thursday with murdering his parents and concealing their bodies #TrueCrime #news pic.twitter.com/O0Be7ZzMkb
— American Crime Stories (@AmericanCrime01) September 26, 2025
लोरेंज ने खुलासा किया कि उनकी मां सड़क पार करते समय गिर गई थीं और घायल थीं। वहीं उनके पिता मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद ड्राइव करने में अक्षम हो गए थे। लोरेंज ने विस्तार से बताया कि पहले उन्होंने पिता का गला घोंटकर हत्या की, और कुछ समय बाद रस्सी के सहारे मां का भी गला घोंटकर उन्हें मौत के घाट उतारा। अंतराल में पड़ोसियों को इस घटना का कोई अंदाज़ा नहीं था। सभी यह सोचते रहे कि फ्रैंज और थेरेसिया जर्मनी चले गए हैं। हाल ही में जब पुलिस ने लोरेंज के घर पर छापेमारी की, तब वहां माता-पिता के अवशेष मिले। इंटरव्यू और कबूलनामे के बाद लोरेंज को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।