मेक्सिको में चक्रवाती तूफान विला के कहर का खतरा बढ़ा

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 01:26 PM (IST)

मेक्सिको सिटीः  मेक्सिको में चक्रवाती तूफान विला का खतरा बढ़ता जा रहा है।  मेक्सिको के निकट प्रशांत महासागर में रविवार को चक्रवात विला मजबूत होकर अत्यंत खतरनाक श्रेणी चार में तब्दील हो गया। इसकी वजह से मेक्सिको के पश्चिमी तट मजाल्टन और प्यूर्टो वलार्ता में आने वाले दिनों में तूफान के दस्तक देने की आशंका है।

अमेरिकी राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र ने बताया कि यह तूफान काफी घातक साबित हो सकता है। जानकारी के अनुसारमेक्सिको के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम मध्य में  मंगलवार को यह तूफान तेज हवाओं और बारिश के साथ आएगा। सान ब्लास और माजल्टन के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई है जबकि प्लाया पेरूला से लेकर सान ब्लास और मजाल्टन से लेकर बहिया टेमपेहुया तक के लिए भी तूफान की चेतावनी प्रभावी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News