अमरीका की आेर बढ़ा आेट्टो तूफान, 3 की मौत(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 10:55 AM (IST)

पनामा सिटी:कैरिबियन सागर से उठने वाला उष्णकटिबंधीय तूफान आेट्टो शक्तिशाली तूफान में तब्दील होकर मध्य अमरीका की आेर बढ़ रहा है।इस तूफान के कारण पनामा में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई है और कोस्टा रिका और निकारागुआ के तटीय इलाकों को खाली कराया गया है।अमरीका के नेशनल हरिकेन सेंटर(एनएचसी) ने बताया कि 2016 अटलांटिक सीजन में आेट्टो सातवां तूफान है।पश्चिम की आेर जाते समय इसकी रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे की थी।

एनएचसी ने अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार रात 9 बजे के बुलेटिन में बताया कि कोस्टा रिका और निकारागुआ तट पर पहुंचने पर इस तूफान के और अधिक शक्तिशाली होने की आशंका है।अमरीकी केन्द्र ने चेतावनी दी है आेट्टो के कारण होने वाली बारिश से पनामा, कोस्टा रिका और निकारागुआ के तटों पर ‘‘अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन का खतरा है।’’राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा सेवा के प्रमुख जोश डोनडेरिस ने बताया कि पनामा में भूस्खलन से 2 लोगों की मौत हो गई है और भारी बारिश के कारण पेड़ गिरने से एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News