'इरमा' तूफान ने कैरिबियाई द्वीप सेंट मार्टिन में मचाई भारी तबाही(Pics)

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 11:47 AM (IST)

पॉइंत-ए-पेत्र: ‘इरमा’ तूफान के इस क्षेत्र में पहुंचने से कैरिबियाई द्वीप सेंट मार्टिन के फ्रांसीसी हिस्से का ‘‘95 प्रतिशत’’ भाग तबाह हो गया है। पूर्व फ्रांसीसी सांसद डैनियल गिब्स ने कल रेडियो कैरिबियन इंटरनेशनल पर कहा,‘‘यह एक भारी आपदा है।
PunjabKesariद्वीप का 95 प्रतिशत हिस्सा तबाह हो गया है। मैं स्तब्ध हूं। यह भयावह है।’’ उन्होंने कहा कि द्वीप को आपात सहायता की आवश्यकता है।गिब्स ने कहा,‘‘मुझे वहां से बीमार लोगों को निकालना है, मुझे वहां से लोगों को निकालना है क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं उन्हें कहां पनाह दे सकता हूं।’’
PunjabKesariग्वाडेलोप प्रीफेक्ट के एरिक मायर ने बताया कि सेंट मार्टिन के फ्रांसीसी हिस्से में कम से कम 6 लोगों की मौत हो चुकी है।  ‘इरमा’ तूफान अब तक का सबसे भीषण अटलांटिक तूफान है, जिसने कल कैरिबियाई द्वीप पहुंच भारी तबाही मचाई।
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News