अमेरिकी संसद ने ट्रंप द्वारा घोषित राष्ट्रीय आपातकाल किया खत्म

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 12:20 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी संसद के निचले सदन हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स यानी प्रतिनिधि सभा ने एक प्रस्ताव पारित करके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दक्षिणी सीमा को लेकर घोषित किए गए राष्ट्रीय आपातकाल को समाप्त कर दिया।

प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार को 245-182 के बहुमत से इस प्रस्ताव को पारित कर दिया। अब यह प्रस्ताव विचार-विमर्श के लिए अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट के पास जाएगा। श्री ट्रंप ने इसी महीने अमेरिका-मेक्सिको दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने के लिए आठ अरब डॉलर की राशि आबंटित करने की मांग करते हुए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि यह दीवार आतंकवादियों और अपराधियों से देश की रक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अमेरिकी कांग्रेस ने दीवार के निर्माण के लिए मांगी गयी 5.7 अरब डालर की राशि देने से इंकार कर दिया था जिसके बाद श्री ट्रंप ने इसके लिए आठ अरब डॉलर की राशि की जरुरत बताते हुए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News