मेक्सिको के ओक्साका में भीषण सड़क हादसा, बस खाई में गिरने से 27 लोगों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 06:42 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मैक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका में बुधवार रात को एक पैसेंजस बस सड़क से फिसलकर करीब 35 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक साल के बच्चे समेत 27 लोगों की जान चली गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। बस मैक्सिको सिटी से ओक्साका के योसनडुआ की तरफ जा रही थी, जब मगडालेना पेनास्को गांव के पास हादसा हुआ।
ओक्साका सरकार के सेक्रेटरी जनरल जीसस रोमेरो लोपेज ने बताया हादसा बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक बुधवार शाम 6 बजे) हुआ। मृतकों में 13 पुरुष, 13 महिलाएं और एक साल का बच्चा शामिल है। उन्होंने बताया कि मृतकों ये आंकड़ा शुरुआती है। ये बढ़ भी सकता है।