हांगकांग में कोरोना संक्रमित 2000 पालतू ‘चूहों'' को दी जाएगी मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 06:57 PM (IST)

हांगकांग:  हांगकांग प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर करीब 2000 हैम्स्टर (चूहे जैसा जीव) मारे जाएंगे। प्रशासन ने कहा कि पालतू जीवों के एक स्टोर में कई हैम्स्टर कोविड-19 संक्रमित पाए गए, क्योंकि वहां एक कोरोना वायरस संक्रमित कर्मचारी काम कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि कुतरने वाली प्रजाति के इस जीव के आयात और निर्यात पर भी रोक लगाई जाएगी।

 

पालतू जीवों के स्टोर के कर्मचारी के सोमवार को जांच में कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया। इसके बाद कई हैम्स्टर को भी संक्रमित पाया गया। हालांकि प्रशासन ने यह भी कहा कि जीवों से मानव में कोरोना फैलने का कोई ‘साक्ष्य नहीं' मिला है। लेकिन एहतियाती कदम के तौर पर प्रभावित स्टोर से 7 जनवरी के बाद खरीदे गए सभी हैम्स्टर को अनिवार्य रूप से मारा जाएगा।

 

ऐसे लोगों को अपने-अपने हैम्स्टर प्रशासन को सौंपने होंगे। सभी स्टोरों को हैम्स्टर की खरीद-बिक्री बंद करने का आदेश दिया गया है। पालतू जानवरों के स्टोर से 22 दिसंबर के बाद से हैम्स्टर खरीदने वालों को भी अनिवार्य रूप से कोविड-19 की जांच करवानी पड़ेगी और इन लोगों से रिपोर्ट आने तक लोगों के बीच नहीं आने की अपील की गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News