जॉर्जिया में अक्टूबर में मनाया जाएगा ''हिंदू विरासत माह'', गवर्नर ने किया ऐलान, हिंदू समुदाय ने किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 05:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अमेरिका के जॉर्जिया ने राज्य में हिंदू-अमेरिकी समुदाय के योगदान को सम्मान देते हुए अक्टूबर को आधिकारिक रूप से “हिंदू विरासत माह” घोषित किया है। गवर्नर ने इसकी जानकारी दी। गवर्नर ब्रायन कैंप ने एक आधिकारिक बयान जारी कर अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह' के रूप में मनाने की घोषणा की। इसमें कहा गया कि हिंदू विरासत को उसकी संस्कृति और भारत में निहित विविध आध्यात्मिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुये मनाया जाएगा।

गवर्नर ने 23 अगस्त को जारी आधिकारिक बयान में कहा कि हिंदू-अमेरिकी समुदाय ने जॉर्जिया के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाकर राज्य की जीवन शक्ति में जबरदस्त योगदान दिया है। सीएचएनए (कॉयलेशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका) ने भी इस कदम का स्वागत किया और हिंदू समुदाय को सम्मान देने के लिए गवर्नर कैंप का आभार व्यक्त किया। समूह ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “यह हिंदूज ऑफ जॉर्जिया के हमारे दोस्तों के अथक समर्पण से संभव हुआ। हिंदू धर्म ने अमेरिका के सांस्कृतिक परिवेश में महती योगदान दिया है।”

इस साल की शुरुआत में, जॉर्जिया विधानसभा ने ‘हिंदूफोबिया' (हिंदू धर्म के प्रति पूर्वाग्रह) की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसके साथ ही यह इस तरह का विधायी प्रस्ताव पारित करने वाला पहला अमेरिकी राज्य बना था। ‘हिंदूफोबिया' और हिंदू-विरोधी कट्टरता की निंदा करते हुए, प्रस्ताव में अमेरिकी समाज के सांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध करने और लाखों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में हिंदू समुदाय के योग, आयुर्वेद, ध्यान, भोजन, संगीत और कला के योगदान का उल्लेख किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News