बांग्लादेश आतंकी हमले पर हिलेरी ने दिया ये बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2016 - 05:20 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में डैमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ढाका में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की सलामती की दुआ मांगते हुए आज कहा कि लोग डर और नफरत के आगे कभी नहीं झुकेंगे । 

हिलेरी ने ट्वीट किया, ‘‘बांग्लादेश में बंधक बनाए गए लोगों की सलामती की दुआ मांगती हूं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग कभी डर और नफरत के आगे नहीं झुकेंगे ।’’ अमरीका की विदेशमंत्री के तौर पर हिलेरी ने मई 2012 में बांग्लादेश की यात्रा की थी और उन्होंने अमरीका-बांग्लादेश साझेदारी संवाद बनाने के लिए बांग्लादेश में अपने समकक्ष के साथ आशयपत्र पर दस्तखत किया था । इस वार्षिक वार्ता के पांचवें संस्करण का आयोजन पिछले हफ्ते वॉशिंगटन डीसी में आयोजित हुआ था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News