आतंकी संगठन हिज्बुल्ला की धमकी- अमेरिका ने ईरान पर किया हमला तो नहीं बचेगा इजराइल

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 03:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: लेबनान में हिज्बुल्ला के एक शीर्ष नेता ने कहा कि यदि अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध होता है तो अमेरिकी सहयोगी इजराइल भी इससे अछूता नहीं रहेगा। ईरान समर्थित हिज्बुल्ला के अल मनार टेलीविजन चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार में हसन नसरल्ला ने कहा कि ईरान इजराइल के खिलाफ पूरी ताकत के साथ बमबारी करने में सक्षम है।
PunjabKesari

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ईरान के बीच वाक्युद्ध तेज हो गया है। नसरल्ला ने कहा कि जब अमेरिकी यह समझेंगे कि यह युद्ध इजराइल को समाप्त कर सकता है, तो वे पुनर्विचार करेंगे।

PunjabKesari
हसन ने कहा कि इस क्षेत्र में हमारी सामूहिक जिम्मेदारी ईरान में अमेरिकी युद्ध को रोकने की दिशा में काम करने की है। उन्होंने कहा कि कहा कि इस संघर्ष को बढ़ाने में न तो सऊदी अरब और न ही संयुक्त अरब अमीरात का कोई हित है। हिज्बुल्ला को अमेरिका एक आतंकवादी संगठन मानता है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News