यहां अचानक सड़क पर बहने लगी चॉकलेट की 'नदी', जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 02:06 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः जर्मनी के वेस्टोनन शहर की सड़कों पर सोमवार रात को चॉकलेट की 'नदी' बह निकली। दरअसल, शहर की DreiMeister चॉकलेट फैक्टरी के एक टैंक के ओवरफ्लो होने के कारण पास के वेस्टस्ट्रेसे रोड पर लिक्विड चॉकलेट बहने लगी, जो कि एक नदी जैसी दिख रही थी। थोड़ी देर बाद ठंड के कारण रोड़ पर ही एक टन के करीब लिक्विड चॉकलेट जम गई और किसी कारपेट की तरह दिखाई देने लगी।

Werl Fire Department ने बयान जारी कर इस घटना की सूचना दी। स्थानीय दमकल विभाग ने बताया कि रोड को करीब दो घंटे बंद रखकर साफ किया गया। जिसे साफ करने में काफी लोग और मेहनत की जरूरत पड़ी। इस घटना से ट्रेफिक को डायवर्ट करना पड़ा। इससे पहले भी पोलैंड में एक टैंकर के पलटने से 12 टन चॉकलेट एक हाईवे पर बहने लगी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News