यहां लोग रेलवे ट्रैक पर लेटकर खिंचवा रहे फोटो, अनोखी है वजह

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 11:58 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः आज कल लोगों को सैल्फी व फोटो लेने का बहुत शौक होता है पर आज हम आपको एेसी कहानी के बारें में बताने जा रहे है जिसे सुनकर अाप थोड़ा सोच में पड़ जाओगे। वियतनाम में लोग कुछ अलग दिखने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटकर और खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं। उनके ऐसा करने का मकसद है खुद को सोशल मीडिया के इस दौर में अलग दिखाना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए लोगों ने रेलवे ट्रैक को ही क्यों चुना?

दरअसल अमरिका की बमबारी से वियतनाम युद्ध के दौरान रेलवे के कुछ हिस्से बर्बाद हो गए थे। जिसके निशान आज भी हैं। बीते कुछ सालों से हनोई पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है। यहां उन्हें फोटो खिंचवाना बेहद पसंद है। जिस ट्रैक का इस्तेमाल लोग फोटो के लिए कर रहे हैं उसे फ्रांस ने बनवाया था। फ्रांस ने इस पटरी को उपनिवेशवाद के दौर में बनवाया था। जिसका इस्तेमाल पूरे देश में सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए किया जाता था। आज भी इस पटरी का परिचालन हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News