नेपाल में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत तीन लोग घायल

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 04:30 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पूर्वी नेपाल में शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट समेत तीन लोग घायल हो गये। नेपाली सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर, नेपाल की एक निजी हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी का था। यह दुर्घटना संखुवासभा जिले में भोतेखोला नदी के पास हुई, जहां निर्माण सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर एक पेड़ से टकरा गया। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में हेलीकॉप्टर पर सवार ‘सिमरिक एयर हेलीकॉप्टर' के पायलट सुरेंद्र पांडे समेत तीन लोग घायल हो गए। हेलीकॉप्टर पर कुल पांच लोग सवार थे।

सूत्रों ने बताया कि पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि दो अन्य घायलों को हवाई मार्ग से उपचार के लिए काठमांडू लाया गया है। हेलीकॉप्टर अरुण पनबिजली परियोजना से संबंधित निर्माण सामग्री लेकर काठमांडू से संखुवासभा गया था, जहां परियोजना स्थल स्थित है। 900 मेगावाट की इस परियोजना को भारत के सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा विकसित किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News