ईरान में आई जोरदार बारिश, 7 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 04:13 PM (IST)

तेहरानः ईरान के उत्तरी और उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही जबर्दस्त बारिश के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। संवाद समिति इस्ना ने यह जानकारी दी है।  मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तीन राज्यों माजानदारान, गिलान और गोलेस्तान में हुई जोरदार बारिश के कारण बाढ़ आने के कारण सड़कों, मकानों, पुलों और अन्य आधारभूत ढांंचे को काफी नुकसान हुआ है । बाढ़ के पानी में कारें फंस गई और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली तथा गैस की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। 

वर्षा जनित हादसों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। यह बारिश शुक्र्र्रवार को हुई और यह पिछले 20 वर्षों में सबसे जोरदार बारिश मानी जा रही है।  बारिश के बाद घरों में जमा पानी को निकालने के लिए राहत एवं बचाव दलोंं को पंप आपरेटरों के साथ प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News