रूहानी काे ट्रंप की माफी का इंतजार !

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 02:16 PM (IST)

तेहरानः ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरान के खिलाफ अत्यंत आक्रामक कटु वाक्य और बेबुनियाद आरोप लगाने पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते कहा कि  इसके लिए ट्रंप को उनसे माफी मांगनी चाहिए । उन्होंने कहा कि ईरान की जनता ट्रंप के माफी मांगने का इंतजार कर रही है ।

रूहानी ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति प्रशासन परमाणु समझौते से हटने के लिए बहाने की तलाश में है। यह समझौता ईरान की परमाणु गतिविधियों पर राेक लगाता है। इसका समर्थन उनकी सरकार और पांच अन्य पक्षों रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने किया था।

ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर अमरीका समझौता तोड़ता है तो ईरान के पास वो सभी विकल्प खुले हैं जिन्हें हम देश के लिए फायदेमंद मानते हैं। उन्होंने हालांकि ट्रंप के इस आरोप को निराधार बताकर खारिज कर दिया कि परमाणु समझौते की आड़ में उनका देश परमाणु हथियार बना सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News